कैसे Vedic Science Astronomy, physics और mathematical theorem से संबंधित है।

Astronomy के समामेलन, laws of physics and Mathematical theorems astrology में यह परिणाम है।


जिस तरह, Geologist मौसम रिपोर्ट की जानकारी निकालते है उसी प्रकार एक एस्ट्रोलॉजर भी Planetary motions के द्वारा भविष्य की prediction करता है। एक ब्रह्मांड बहुत बड़ी प्रणाली है। मनुष्य , पशु, देवी-देवता और असुर ( वे प्राणी जो धरती पर वास न करते हो) , सितारों और अन्य ग्रह इस ब्रह्मांड का हिस्सा हैं। जो भी तत्व ब्रह्मांड की प्रकृति को परेशान करने पर उतारू उन्हें ही असुर कहा जाता है। और प्रकृति अपने को सही रखने के लिए इन ग्रेहों, सितारों आदि की रचना करती है । इसी प्रकृति को आज सब Supreme Intelligence, (अँग्रेज़ी में Nature) पौराणिक भारत में भगवती दुर्गा के रूप में प्रतिष्ठित है। प्रकृति जब निर्गुण होती है तो वह Energy बन जाती है जो की वेदों में आदि शक्ति नाम से विख्यात है । यह समूचा ब्रह्माण्ड इसी Supreme Intelligence के Laws से चलता है।  इस Intelligence के किसी भी प्रदार्थ में प्रवेश करने से वह जीव बन जाता है। Being और Intelligence की अवधारणा "पुरुष और प्रकृति' की अवधारणा के रूप में जाना जाता है। एक पुरुष (Being) भावशून्य है और वह प्रकृति के बिना संचालित नहीं किया जा सकता है।



इसी तरह, ब्रह्मांडो में अनेको सौर मंडलों में उपस्थित ये ग्रह भी इस ब्रह्मांड के हिस्से हैं ।  यह ग्रह/सितारे ही पूरे ब्रह्मांड के संतुलन में Catalyst Agent के रूप में, आदि शक्ति / Supreme Intelligence द्वारा संचालित होते हैं। हम मनुष्य ब्रह्मांड की कोशिकाओं की तरह हैं। इन Catalyst Agents की वजह से  हम जीव भी प्रभावित होते हैं । ज्योतिष भी इन ग्रहों को समझ कर predictions करता है, हालांकि ये ज्ञान भी उस Supreme Intelligence या आदि शक्ति को पार/समझ नहीं सकता है, फिर भी हम (cells of the universe) दोनों ज्योतिषीय (luck)और शारीरिक तरीके (hard work) का पालन करके हम, अपने इस जीवन में बहुत ज्यादा सफल हो सकते है, और प्रकृति के नियमों का भी पालन कर सकते हैं।


Looking for change in your future? Find out how your career will shape up.
For More Details Kindly Contact Website: www.yesicanchange.com
You Can Also Follow Guru Ji on Facebook: www.facebook.com/mylalkitab
You can Call us At: 0124-6674671
Address: Gurudev G. D. Vashist Jyotish Sansthan,
507 Udyog Vihar Phase 3,
Gurgaon – 122016

No comments:

Post a Comment